नौकरी के लिए रसिया जाने वाले लोगों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन (PR) मुसीबत बन गया है। पुलिस वेरिफिकेशन के बिना पासपोर्ट नहीं बन पायेगा । केस-1 : महाराजगंज निवासी प्रमोद यादव ने बताया कि नौकरी के लिए रसिया जाने की तैयारी पूरी हो चुकी थी। लेकिन प्रमोद ने बताया पहले थाना कोठीभार था इस समय समय सिन्दुरिया हो गया है पुलिस वाले ने बिना बात किये फाइल लखनऊ रपो भेज दिए । करीब 10 दिन हो चुके हैं और पीसीसी का पुलिस वेरिफिकेशन अभी तक रुका हुआ है | 25/02/25 को वीसा एक्स्पिरे हो जायेगा | फाइल नंबर-LK1070714015225 थाना सिन्दुरिया जिला महाराजगंज l प्रमोद लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस पहुच कर रिपोर्ट वापस सिन्दुरिया थाना पे भेजवा दिया |उसके बाद भी रिपोर्ट नहीं लगा |