महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी गांव के विद्यालय में शटरिंग का काम कर रहा युवक अचानक गिर गया। नीचे गिरने से युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने स्थानीय थाने पर ठेकेदार व कुछ लोगों पर कारवाई को लेकर तहरीर दिया लेकिन पंद्रह दिन बीत जाने पर भी कोई कारवाई नहीं होने से परिजन न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पिपरामौनी निवासी विनोद चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनके साले दुर्गेश चौधरी जो सैलदह उर्फ कवलदह के निवासी थे। विगत गत 12 जनवरी को ठेकेदार के साइट पर सेमरहनी गांव में विद्यालय में शटरिंग का कार्य करने गए। उसी दौरान उनके सिर में चोट लग गई। जिसके बाद आनन-फानन में ठेकेदार द्वारा एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के बाद ठेकेदार ने उसको रात में अचेत हालत में घर पर छोड़ दिया। ]
अगले दिन घायल युवक दुर्गेश चौधरी की मौत हो गई। मामले में परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है और स्थानीय थाने पर तहरीर दिया है। पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। परिजनों ने बताया दुर्गेश घर का कमाऊ पुत्र था। मृतक के तीन बच्चे हैं। परिवार के भरण पोषण पर संकट आ गया है। परिजनों ने न्याय की मांग की है। इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल की जा रही है।