लखनऊ: मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में शिकायत करना अब लोगों के लिए महंगा पड़ने लगा है। न्याय के लिए शिक लखनऊ: मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में शिकायत करना अब लोगों के लिए महंगा पड़ने लगा है। न्याय के लिए शिकायत करने पर उल्टे उन्हें दंड दिया जाना आम बात हो गई है। इससे त्रस्त लोग अब शिकायत करने में भी संकोच करने लगे हैं। शिकायतों का जल्द निस्तारण करने की तेजी में बिना जांच के ही रिपोर्ट लगा दी जा रही है। जिला महाराजगंज का युवक प्रमोद ने जनसुनवाई को लिखे पत्र में कहा है कि लखनऊ का दुर्गा विजय नायक दुबई से भारत में चला रहा है ठगी का गोरखधंधा दुर्गा विजय नायक दुबई से जूम के जरिए भारत में अपने साथ काम करने वाले लोगों से संपर्क करता है। लोगों को पोंजी स्कीम में निवेश करने का झांसा देता है। पोंजी स्कीम में निवेश के नाम पर ठगी का गोरखधंधा दुबई से चलाया जा रहा है। लखनऊ के दुर्गा विजय नायक निवासी दिव्य नगर 55 – 348, सेक्टर- F, L. D. A. कालोनी कानपुर रोड थाना सरोजनी नगर लखनऊ, रहने वाला दुर्गा विजय नायक दुबई में रहकर भारत में यह गोरखधंधा चला रहा है। दुर्गा विजय नायक भारत में इग्नाइटर और सोलमैक्स कंपनियों की आड़ में पूरा खेल कर रहा है।कोतवाली पुलिस ने मेरे आवेदन के बारे में मुझसे पूछा तक नहीं और उल्टे ही फ़ोन करके धमकी देने लेगे की तुम्हारे नाम से fir कर देंगे | गलत रिपोर्ट लगा के मामला को निस्तारित दिखा दिया। इसके चलते उन्हें इस जनसुनवाई से कोई न्याय नहीं मिला।