सन्दीप मिश्रा
रायबरेली – बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने एक्स पर एक किया । यह पोस्ट जनता की निगाह में दो दो डिप्टी सीएम के आगमन पर भारी पड़ गया। सदर विधायक अदिति सिंह ने अपने आपको एक्स को भले ही मोदी का परिवार के रूप में प्रस्तुत किया हो। लेकिन आज अपने पोस्ट में लिखा है कि उसूलों से कोई समझौता नही। अदिति सिंह की पोस्ट के राजनीतिक गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है। वैसे तो सदर विधायिका खुद भाजपा में है । लेकिन अभी तक किसी भी सभा ,जनसभा, नुक्कड़ , रैली और उपमुख्यमंत्रियों के आगमन मंत्रियों के प्रस्थान में कहीं भी नहीं दिखाई दी। इसको लेकर पहले से ही राजनीतिक सरगर्मियां चल रही थी कि भाजपा प्रत्याशी चयन से कहीं ना कहीं स्थानीय नेताओं में रोष है । यही कारण है कि नामांकन से पूर्व सपा से भाजपा में आए ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय के घर खुद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंचे थे और उनके साथ में लोकसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह भी मौजूद थे । इस मौजूदगी से कयास लगाया जा रहे थे कि दोनों नेताओं के बीच में मनमुटाव काम हो जाएगा । लेकिन जनता के सामने यह मनमुटाव आज भी बढ़ चढ़कर दिखाई दे रहा है। ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडेय को भी इस चुनाव प्रचार में जनता नही देख रही है। वही सदर विधायक के इस पोस्ट पर आम जनमानसिया अनुमान लग रहा है कि जब इन दोनों विधायकों ने खुद पार्टी से चुनाव लड़ने की मंशा जग जाहिर कर दी थी तो जनता के सामने क्या कहने जाएंगे कि किस वजह से पार्टी ने उनका टिकट नहीं दिया । खुद अदिति सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा को बकायदा चुनौती दी थी कि उनके अंदर दम है तो मेरे सामने चुनाव लड़कर दिखाएं । वहीं अब भाजपा विधायक अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं । शायद यही कारण है अदिति सिंह ने इस तरह की पोस्ट एक्स पर डाली है। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि इन विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के चुनाव निशान के खिलाफ अपने समर्थकों को भी उतार दिया है जिससे भाजपा की आधुनिक काल अब जनता के बीच में आना शुरू भी हो गई है।