प्रीती तिवारी
रायबरेली जनपद के खीरों विकास क्षेत्र खीरो कस्बे के रफीक नगर स्थित विवेकानंद विहारी लाल विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवम परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव एवं विद्यालय के व्यवस्थापक अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव बीनू सर ने मां सरस्वती जी की पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।वहीं कक्षा मे प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद श्रीवास्तव गुरुजी द्वारा पुरस्कृत किया गया।विद्यालय के प्रबंधक चंद्रिका प्रसाद (गुरु जी) कहा कि इसी तरह सभी बच्चों को मेहनत कर समाज मे अपने माँ बाप व विद्यालय का नाम रोशन करे। विद्यालय के व्यवस्थापक डाक्टर एपी श्रीवास्तव ने मंच संचालन का कार्यभार उठाते हुए मंच को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केवल किताबी ज्ञान ही नही बच्चो को सांस्कृतिक, शारीरिक और मानसिक ज्ञान होना भी जरूरी है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव केश त्रिवेदी, ब्यवस्थापक डॉ ए0 पी 0 श्रीवास्तव, उपप्रबंधक आदेश श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता अशोक त्रिवेदी, दिनेश कुमार, रवि, राम प्रताप, विंदादीन मिश्रा, संत प्रसाद, लक्ष्मी देवी, रेनु देवी, नीतू, शैलू एवम विद्यालय परिसर पर भारी संख्या में अभिभावक गण छात्र छात्राएं, मौजूद रहे।