Monday , December 23 2024
Breaking News

दुकान में लगी आग , गुमटी समेत सामान जलकर खाक

प्रीती तिवारी

रायबरेली l बछरावां महाराजगंज रोड पर सरैया गांव के पास सुखमीलाल पुत्र संतप्रसाद निवासी सरैया रोड किनारे गुमटी में परचून की दुकान चलाकर अपनी आजीविका चलाता था । मंगलवार रात अज्ञात कारणों से उसकी दुकान में आग लग गई । आग की लपटों को देख वह ग्रामीणों के साथ बुझाने पहुंचा । पर जब तक आग पर काबू पाया जाता । गुमटी समेत दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया । पीड़ित सुखमी लाल ने बताया कि अग्निकांड से उसे लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ हैl इसी दुकान से वहां अपनी आजीविका चलता था । चौकी इंचार्ज थुलेड़ी वागीस मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलती है तो आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page