प्रीती तिवारी
रायबरेली लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से अपने नेता राहुल गांधी का चुनाव प्रचार की कमान संभालने आए छत्तीसगढ़ के कसडोल विधायक सन्दीप साहू ने कहा कि रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के जीतने के बाद ही देश में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी एक सवाल की जवाब में उन्होंने कहा कि रायबरेली और देश में कांग्रेस की सरकार बनी है यह कांग्रेस अति आत्मविश्वास के साथ कह रही है। क्योंकि जनता पिछली 10 साल की सरकार है पूरी तरह से ऊब गई है। विधायक संदीप साहू ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस की लहर चल रही है और जनता महंगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझ रही है । इसलिए जनता ने पूरा मन बना लिया है कि जिले से राहुल गांधी को चार लाख से ज्यादा वोटो से विजई बनाकर लोकसभा भेजेगी। संदीप साहू ने कहा कि राहुल गांधी ने जनता से जो भी वादे किए हैं उसे सरकार बनते हैं पूरे किए जाएंगे और इसका जीता जाता उदाहरण कांग्रेस शासित राज्यों में है। जहां कांग्रेस में सरकार बनते ही अपने वादे को पूरा करके जनता को दिखाया है। विधायक संदीप साहू ने जिले की समस्याओं का भी मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा में जो विकास किया है अन्य सरकारों ने समाप्त करने का काम ही किया है।