प्रीती तिवारी
रायबरेली में ग्रामीणों ने तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशों को पकड़ा अंधेरे का फायदा उठाकर गो तस्कर हुए फरार सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सवैया हसन गाँव के पास का है जहां गो तस्कर ट्रक में गोवंशों को लादकर ले जा रहे थे, जानकारी मिलने पर ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचते उसके पहले ही वहां मौजूद लोग मौके से भाग निकले।जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस ने मौके पर लगभग 50 गोवंशों को बरामद कर फरार गो तस्करों की तलाश शुरू की।