प्रीती तिवारी
रायबरेली । गुरुबख्श गंज थाना क्षेत्र में एक महिला में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है।घटना एक माह पूर्व की 12:00 बजे रात की है । जब वह अपने बच्चो के साथ सो रही थी। तभी पड़ोस की राहुल पुत्र श्रीनाथ ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान जब उसकी आंख खुली तब राहुल ने उसका मुंह दबा दिया और दुष्कर करने लगा जब महिला ने किसी तरह चिल्लाना शुरू किया। इसी दौरान बच्चे भी जग गए तब आरोपी महिला को उसी अवस्था में छोड़कर भाग निकला। इसकी शिकायत लेकर जब पीड़ित महिला जब आरोपी के घर वालों के पास पहुंची । तो राहुल के पिता श्रीनाथ व उनके बेटे धीरज आदि लाठी डंडे से लैस होकर उसके घर पर आकर दुष्कर्म पीड़िता को जब कर मारा पीटा और धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। महिला का यह भी कहना है कि इस घटना के बाद उसने अपने पति के साथ घटना की शिकायत जब पुलिस अधीक्षक से की तो चौकी की पुलिस ने उसके पति और आरोपी की लेकर थाने आई और जबरन मामले में सुलह के लिए दवाब डालने लगे। यही नही महिला ने उसने चौकी पर उपस्थित पुलिस कर्मी पर अपने पति को पीटने का भी आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुलिस व्यवस्था से वह थक गई है अब उसे न्यायालय का ही भरोसा है किसी एक माह बीत जाने के बाद अभी तक पीड़िता का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया और जब मामला ही नहीं पंजीकृत किया गया तो आखिरकार कार्यवाही भी कैसे पुलिस करेगी।