प्रीती तिवारी
रायबरेली में लोकसभा चुनाव के दिन सपा कार्यकर्ता जितेंद्र यादव की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल मामले का संज्ञान लेते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने छ सदस्यीय कमेटी बनाकर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी, मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारां गांव का था जहां लोकसभा चुनाव के दिन जितेंद्र यादव की बीजेपी नेता विशाल सिंह व उनके साथियों के द्वारा पिटाई कर दी गई थी जिसमें जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आज अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री कमाल अख्तर, सुनील सिंह साजन, सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती व सपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले की जांच के लिए भेजो सुनील साजन ने कहा की पीडीए की ताकत ने बीजेपी को अबकी बार उनकी औकात दिखा दी है, लेकिन रायबरेली में कुछ सामंत वादी सोच के लोग बचे हैं जो पीडीए कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रहे हैं।