प्रीती तिवारी
रायबरेली। भीषण गर्मी में हो रही आगजनी की घटनाओं से समय रहते कैसे निपटा जाए इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आज मॉक ड्रिल किया गया अग्निशमन टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में मॉकड्रिल करके जागरूक किया। अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। अस्पताल, स्कूल ,आदि स्थानों पर लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह के नेतृत्व में विभाग के कर्मियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मॉक ड्रिल किया। इस दौरान एडीएम अमृता सिंह ,सिटी मजिस्ट्रेट बाबू राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मॉकड्रिल बिजली के शार्ट सर्किट, गैस सिलेंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एडीएम ( एफआर )अमृता सिंह ने लोगों से आग से बचाव को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दें। जिससे कम से कम नुकसान हो सके।
उन्होंने कहा कि भयानक गर्मी कारण जो आगजनी की घटनाएं हो रही हैं समय-समय पर अग्निशमन द्वारा जागरूकता शिविर चलाए जा रहे हैं। जानकारी दी जा रही है की आगजनी की घटना पर कैसे रोक लगा सकते हैं। आज कलक्ट्रेट भवन में भी उसी क्रम में एक मॉकड्रिल की गई है जिस पर कंट्रोल करने के लिए फायर टीम द्वारा मौके पर डेमो करके दिखाया गया है। लोगों को जानकारी दी गई कि थोड़े बहुत स्टेप वह इस्तेमाल करके घर में भी आग पर कंट्रोल कर सकते हैं।