प्रीती तिवारी
रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग दर्दनाक मौत हो गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रॉसिंग से होकर सोनिया नगर के पास रेलवे ट्रेक की है। बताते हैं कि सुबह लगभग 6:00 बजे गुजरने वाली अज्ञात ट्रेन से एक व्यक्ति टकरा गया । जिससे उसका सर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोग एकत्र हो गए। मृतक की पहचान नील कुंवर गुप्ता पुत्र सिया राम गुप्ता निवासी पुलिस लाइन शहर कोतवाली रायबरेली के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो व्यक्ति खुद ट्रेन के सामने जाकर टकरा गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। लेकिन इस सब में सबसे दुखदाई पहले जो देखने वाला था कि 2 घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो स्थानीय पुलिस और ना ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक को देखने के लिए स्थानीय लोग जब पहुंचे तब उन्होंने मृत शरीर की सुरक्षा तब तक की जब तक पुलिस नही आ गई। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगो ने शव की सुरक्षा का भी जिम्मा साथ में उठाया । स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद से लगातार पुलिस का इंतजार किया गया । दो घण्टे बाद कहीं जाकर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकार नगर अमित सिंह ने बताया की शव की शिनाख्त कर ली गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।