प्रीती तिवारी
रायबरेली। बछरावां
थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार देर शाम गरीब खेड़ा मजरे राघवपुर की रहने वाली चांदनी उम्र (16) पुत्री श्रीपाल ने अपने घर में पंखे के हुक के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर लटक गई । जिससे उसकी मौत हो गई है । घटना के समय परिजन खेत धान की नर्सरी की रखवाली कर रहे थे । जब वह घर पहुंचे । तो देखा घर का एक कमरा अंदर से बंद है । परिजनों ने किशोरी को आवाज़ लगाई । पर कोई जवाब नहीं मिला । चीख पुकार पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए । ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो किशोरी का शव फंदे के सहारे लटक रहा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैl कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैl प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा ।