Monday , December 23 2024
Breaking News

नही कमी नटरलालो की,दुबई में लखनऊ निवासी पर रेस्टोरेंट कंपनी खोले का मामला दर्ज ,लाखो लेकर हिंदुस्तान वापस

उत्तर प्रदेश। ऐसा नहीं है कि नटवर लाल केवल हिंदुस्तान के ही आदमियों को या कंपनियों को चूना लगा रहे हैं। कुछ तो इतने बड़े नटवरलाल है कि विदेश में जाकर भी अपनी करतूतो से बाज नही आ रहे है और देश का नाम बदनाम करने में पीछे नहीं रह रहे हैं। दुबई में रह रहे एक व्यक्ति ने राजधानी उत्तर प्रदेश लखनऊ निवासी एक व्यक्ति के ऊपर अपराधी के मामला दर्ज कराया है जिसमें उसने 25000 दीराम की चोरी करने की शिकायत की थी । सूत्रों के अनुसार दुर्गा विजय नायक, निवासी दिव्य नगर, लखनऊ, 55-348, सेक्टर-एफ, एल.डी.ए. कॉलोनी, कानपुर रोड, थाना सरोजिनी नगर, लखनऊ, दुबई में रहता था । आरोप है की दुर्गा विजय नायक दुबई में रहकर ही 250,000 drm की चोरी की। जिसकी शिकायत दुर्गा विजय नायक के साथ किराए पर रहने वाले व्यक्ति ने दर्ज कराई है जिसमे कहा है की
एक कंपनी (रेस्तरां) स्थापित करने के लिए दुर्गा विजय ने 25 हजार दिरहम का घपला किया और बिना किसी की जानकारी के वापस हिंदुस्तान आ गया। बताते है की ये रकम उसने तब गायब की जब कमरे में कोई नही था और रकम कमरे में दुर्गा विजय की जानकारी में थी। शिकायत में यह भी कहा है कि इसके बाद से लगातार दुर्ग विजय लापता है और उसका फोन भी बंद बताया जा रहा है । बताते हैं कि वह हिंदुस्तान आ गया है। जिसके कारण उसका पता नहीं चल पा रहा है । अब इस तरह दुबई जैसे देश से पैसा लेकर भाग कर आने के बाद दुर्गा विजय यह भी नहीं सोचा कि आखिरकार कंपनी के अन्य भागीदार लोग पैसा कैसे चुकाएगे । जब सरकार उनसे पैसे का हिसाब लिया जाएगा। सूत्र बताते है की यह पैसा कंपनी और रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर दुबई सरकार से और अन्य लोगों से कर्ज तौर पर किया गया था। इस चोरी के गवाह भी मौजूद है जिन्होंने शिकायत में अपना नाम दर्ज करवाया है। अब दुबई में चोरी फ्राड जैसे मामलों में क्या सजा होती है ये तो सब जानते ही है। देखना है की इस मामले को दुबई की सरकार कब संज्ञान में लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page