प्रीती तिवारी
रायबरेली में बेखौफ दबंगों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे दंपति समेत मासूम बच्चे को जिंदा जलाया दिया । जिसमें दंपति समेत मासूम बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना में पति भी 80% से अधिक जल गया है और उनकी हालत बहुत गंभीर बनी है। बताते चले की मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदीपुर गांव का है जहां घर के बाहर राम अवध अपनी पत्नी प्रीति व 10 साल के बच्चे दीपांशु के साथ चारपाई पर सो रहे थे तभी दबंगों ने उनको जला दिया । जिससे दंपति समेत मासूम बच्चा गंभीर रूप से झुलस गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही घायल की मां रामकली ने बताया की खेत में पानी लगाने को लेकर गांव के ही सालिगराम से चार-पांच दिन पहले विवाद हुआ था और उसने देख लेने की धमकी दी थी । फिलहाल पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।