Sunday , December 22 2024
Breaking News

दुबई से लाखो रुपए का घपला करके हिंदुस्तान आने वाले दुर्गा विजय नायक का एक और कारनामा,पासपोर्ट में भी घोटाला

उत्तर प्रदेश। देश का नाम विदेश तक में बदनाम करने वाले नटवरलाल दुर्गाविजय पुत्र सुरेंद्रनाथ के एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे है । जिन्हें देखकर ऐसा लगता है की इन कारनामों को अंजाम देने में अकेले दुर्गा विजय ही नही हो सकते है। क्योंकि दुबई में रेस्टोरेंट के नाम पर लाखो रूपयो की ठगी करने के बाद दुर्गाविजय ने अपने साथियों को परदेश में छोड़कर भाग आया। वही लगतार थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस उसको खोज नही पा रही है। इस संबंध में एक नया खुलासा हुआ है। दुर्गा विजय आजमगढ़ का रहने वाला है उसका वास्तविक पता बीबीपुर पोस्ट रसूलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है।लेकिन उसका पासपोर्ट लखनऊ के पते पर बना हुआ है। पासपोर्ट में दुर्गा विजय का पता दिव्य नगर 55-348,सेक्टर F,L,D,A कालोनी कानपुर रोड थाना सरोजनी नगर लखनऊ का लिखा है । अब सवाल यह उठता है कि अभी किसी सामान्य व्यक्ति का पासपोर्ट बनना होता है तो यही पुलिस , एलआईयू विभाग और अन्य पुलिसिया खुफिया तंत्र पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के नाम पर कर डालते । लेकिन दुर्गा नायक विजय के मामले में शायद सारे नियम कानून को दर किनार कर दिया गया या फिर जांच नाम पर पुलिस का खर्चा का खेला चला होगा नही तो एक आदमी जो अपने एक पते से लगभग दो सौ किलोमीटर दूर का पता दिखाकर अपना पासपोर्ट बनवा लेता है । पासपोर्ट में इस तरह पुलिस और खुफिया तंत्र की कमी एक दिन देश का नाम विदेशों में जरूर बर्बाद करके रख देगा। एक ओर सरकार विश्व गुरु बनने के लिए अपनी साफ क्षवि को बढ़ावा दे रही है तो दूसरी ओर चंद रुपयों के चलते दुर्गा नायक जैसे लोग अपना पासपोर्ट बनवा लेते है और जैसा की दुबई में दुर्गा नायक के ऊपर फ्राड करने का मामला दर्ज है और देश का नाम बदनाम करते है। यही नहीं भारत में भी इनके ऊपर फर्जी ढंग से कई लोगो को विदेश भेजने की शिकायत दर्ज है। दुर्गा विजय का पासपोर्ट तक पीड़ित पुलिस को दे रहे है। लेकिन गलत ढंग से पासपोर्ट बनवाने वाले को पुलिस खोज नही पा रही है। जबकि उसके इसी पासपोर्ट में पुलिस ने ही मूल पते का निवासी बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page