महाराजगंज । विदेश में जाकर अपने ही जिले और गांव के लोग से पैसा हड़पने का मामला सामने आया है बताते हैं जिले से दो युवक खाड़ी देश में नौकरी करने गए थे । जहां पर एक युवक चंद्रशेखर राम पियारे यादव निवासी पथरदेवा थाना चौक जिला महाराजगंज जो वहां पर पहले से ही नौकरी कर रहा था। उसने अपने गांव घर के जब प्रमोद यादव को देखा तो उसे नौकरी पर लगवाने के लिए अच्छी खासी रकम मांगी। अब विदेश वे फंसे युवक के पास इसको छोड़कर कोई रास्ता नही था।जिस पर उसने किसी तरह घरवालों से पैसे मंगा कर उसके पास भिजवा दिया। परंतु जब उसके बाद भी उसको नौकरी नही मिली तो उसने थके हार का अपने देश यानी कि हिंदुस्तान आने मे ही भलाई समझी। अपने घर आने के बाद यहां पर भी उसने अपने दिए गए पैसों के भुगतान के लिए कई बार चंद शेखर और उनके परिवार वालों से संपर्क किया। परंतु उन लोगों ने हर बात उसके साथ गाली गलौज और अभद्रता करने लगते है। अब तो आलम यह हो गया है कि ना तो चंद्रशेखर के लोग फोन उठाते हैं और ना ही घर पर सीधे मुंह बात करते हैं। प्रमोद ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से दर्ज करवाने की बात कही है। उसका कहना है पैसा मांग ले पर आरोपी शेखर के घर वाले धमकी दे रहे हैं । जबकि उसने अपना सारा पैसा ऑनलाइन नेटवर्क के माध्यम से दिया था। जिसके सारे सबूत उसके मौजूद है। उसने यादी कहा कि उससे शिकायत की कोई बात नहीं थी मैंने वहां पर कैसा दिया था मेरा पैसा वापस चैट किया जाए बात खत्म हो जाति लेकिन विपक्षी और उससे घरवालों की धमकी से आजिज होकर इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात कही है उसका कहना है कि विदेश में जाकर इस तरह हिंदुस्तान के लोगो को ठगना देश की भी छवि धूमिल करने वाला कांड है।