लखनऊ । विदेश भेजने के नाम पर ठगी और विदेशी सामान की तस्करी करने वाले पति पत्नी की पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ से शिकायत दर्ज करवाई है । बताते हैं कि पति जहां युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लोगो को अपने जाल में फसाता है। इस पर भी उसकी पत्नी दिव्या शिकार बने युवकों से पैसों और विदेश से लौट कर आने पर वहां से सामान की तस्करी भी करवाने से नहीं पीछे हटती है।जानकारी के अनुसार पीड़ित प्रमोद यादव पुत्र रणधीर यादव, निवासी मोहल्ला – शिवनगर, नगरपालिका परिषद महराजगंज, थाना- कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे और उसके अन्य पांच साथियों को विदेश भेजने के नाम पर एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर ठगी का ऐसा कुचक्र रचा की आधा दर्जन युवा विदेश में जाकर फंस गए। मामले में अब एक और अन्य युवक का नाम सामने आया है । महाराजगंज जनपद के ही सिसवा बाजार गोपाल नगर निवासी गोविंद कुमार वर्मा पुत्र सत्यम सुंदर वर्मा भुक्तभोगी ने बताया है की विदेश भेजने के नाम पर आदित्य नायक पुत्र आदित्य विजय नायक निवासी, ग्राम- बीबीपुर, पोस्ट-रसूलपुर, थाना- रौनापार, जनपद आजमगढ़ ने उससे 70 हजार रुपए दुबई में काम दिलवाने के नाम पर ले लिए थे। मगर काम नहीं दिलवाया। वही विदेश में भी जाकर हम लोगों को बिना किसी काम के भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । विदेश में फर्जी ढंग से वीजा देकर इन युवकों को भेज दिया । इन सबका कहना है उनको काम करने की जगह टूरिस्ट वीजा दे दिया गया जो अब समाप्त भी हो गया है। पीड़ितों का कहना है की अब पैसे मांगने पर गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिससे वह काफ़ी परेशान है।।उसने यह भी बताया की इन पति पत्नी ने कई लोगो को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की है कुछ लोगों को तो वहां पर भेज दिया है तब जब वह लोग वहां पर फंस गए हैं तो आरोपी का पति भी खाली देश में भाग गया है और पत्नी रहती है कि मुझे कुछ पता नहीं है जबकि तमाम लोगो का पैसा भी उसके खाते में जमा किए गए है। पीड़ित ने गुहार लगाई है की इन लोगो द्वारा विदेश भेजे गए युवकों के मदद करते हुए हुए उक्त पति पत्नी के ऊपर उचित कार्रवाही करने की
कृपा करें। उन्होंने शिकायत में यह भी कहा है की पूरा परिवार मिलकर ऐसा फ्राड काफ़ी लोगों के साथ
कर चुके है । उनकी पत्नी दिव्या नायक जिसका मो. न. 8756581930
है । पीड़ित युवक ने भारत सरकार से भी मांग की है कि विदेश में इस तरह के फर्जी ढंग से लोगों को भेजने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि देश के युवा विदेश में जाकर भटकने ना पाए और देश का नाम भी बदनाम ना होने पाए।