उत्तर प्रदेश। महाराजगंज जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने की दुबई में रह रहे अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत के साथ-साथ खोजबीन की गुहार लगाई है। जनपद के टेढवा कुटी फरेंदा रोड शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 निवासी विश्वनाथ गुप्ता ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनका बेटा दिनेश कुमार गुप्ता 14 अगस्त 2023 को दुबई में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर mohd tech Mimo में काम करता था । परंतु बीते एक माह से उसका कोई भी पता नहीं चल पा रहा है ना ही उसके फोन पर कोई बात हो पा रही है और ना ही कंपनी के नंबर से ही उनके बेटे का कोई संपर्क हो पा रहा है । पीड़ित पिता ने सरकार से गुहार लगाई है की उसके बेटे की हर हाल में बेटे की खोज लगाकर उन्हें अवगत कराया जाए और इसके साथ ही भारतीय दूतावास भारत सरकार से भी गुहार लगाई है। कि उनके इंजीनियर बेटे को खोज कर उनके परिवार या उन्हें अवगत कराया जाए जिसके भी जिंदगी भर एहसानमंद भी रहेंगे।