प्रीती तिवारी
रायबरेली । उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के जिला महामंत्री व टिकारी कोठी सिविल लाइन निवासी विनय सुदर्शन के परिवार में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब एक घटना में विनय की सास तारा पत्नी स्व मोहन की मौत की सूचना मिली। बताते है तारा अपने बेटे के साथ आस्तिक बाबा के दर्शन करने गई थी वहां से लौटते समय अचानक वाहन से उनका से उनका नियंत्रण बिगड़ गया और उनको गंभीर चोट आ गई। आनन फानन में उनको जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रिफर कर दिया। जिनकी रास्ते में ही मौत हो गई। तारा देवी महिला थाने में सफाई कर्मी थी। उन्होंने अपने पीछे तीन बेटे राजू ,राजेश ,राजन बेटे
बेटी सुषमा दामाद विनय सुदर्शन सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई। इस सूचना की खबर पर तमाम सफाई मजदूर संघ के कर्मचारी और नेता बिना सुदर्शन के घर पर पहुंच गए और उन्हें इस संकट की घड़ी में सांत्वना दी।