प्रीती तिवारी
रायबरेली। साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति(साहू चौपाल)की बैठक पोरई गांव में सूरज साहू के संयोजन में संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष केके साहू एवं जिला महासचिव डॉक्टर संजीव साहू ने संयुक्त रूप से कहा पिछले 1 साल से साहू चौपाल समाज के हर उस व्यक्ति की मदद कर रहा है जो सबसे निचले पायदान पर बैठा हुआ है, साथ ही मीटिंग के दौरान सभी आए हुए सभी सजातीय लोगों को आश्वासन दिया कि सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक एवं प्रशासनिक स्तर पर जो काम होंगे उनको पूरा करने में हर संभव मदद की जाएगी, मुख्य संरक्षक रामशरण साहू एवं नगर अध्यक्ष अमित साहू ने सामाजिक एकता पर जोर देते हुए कहा कि सबको एक सूत्र में बंध कर रहना होगा तभी हम सबकी अन्य वर्गों में अहमियत बढ़ेगी, उद्बोधन के दौरान जिला अध्यक्ष केके साहू ने कहा कि साहू चौपाल समाज से किसी तरह का कोई चंदा ना लेते हुए भी समाज के हर व्यक्ति के साथ मुश्किल वक्त में उसके साथ खड़ा रहता है चाहे वो रक्तदान का मुद्दा हो या कोई प्रशासनिक मुद्दा हो , इस अवसर पर जिला संरक्षक आर. डी.साहू, देवनारायण साहू, सुनील साहू, मनोज कुमार साहू, श्याम बिहारी साहू, राम बौद्ध,साहू, राम सहाय साहू, शिव प्रताप साहू, राम सजीवन साहू, सूरज लाल साहू,राम अवतार साहू, पिंटू साहू, नितेश साहू, रामदुलारे साहू, अमित साहू,श्यामलाल साहू, शिवा साहू आदि लोग रहें