प्रीती तिवारी
रायबरेली। पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक महिला पर प्राणघातक हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया।
ग्राम मवैया मजरे अशरफपुर की रहने वाली रेहाना बानो पत्नी बाकिर ने तहरीर दी है कि शनिवार की शाम लगभग 8 बजे बेटी के साथ शौच से वापस आ रही थी कि पहले से घात लगाये हुए अफसार,मो. सफीक और हसनैन सामने आकर धारदार हथियार और लाठी डंडों से मारने लगे।
चाकू के वार से प्रार्थिनी महिला का दाहिना हाथ कट गया। शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़े तो हमलावर भाग गए। गांव के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर बुरी तरह घायल महिला रेहाना बानो को उपचार के लिए सीएचसी नसीराबाद भेजा। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रायबरेली भेज दिया।
जॉच करने के बाद डाक्टरों ने बताया कि उसका पैर और हाथ टूट गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी उसे मारा पीटा था और हफ्ते भर पहले मोटर साइकिल से टक्कर मार दी थी। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसी लिए दबंगों ने फिर से जानलेवा हमला किया।
थाना प्रभारी जितेंद्र मोहन सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।