सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। बीमा एजेंट के साथ मारपीट और लूट की घटना में पुलिस की मनमानी रिपोर्ट दर्ज किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है । जबकि सूत्र बताते है की इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। साहू चौपाल द्वारा इस मामले को लेकर लगातार शिकायत दर्ज कराई जा रही है की इस मामले में थाने की पुलिस ने मनमानी ढंग से रिपोर्ट दर्ज की है। बीमा एजेंट की पत्नी में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि पुलिस ने घटना के दौरान बदहाल अवस्था में उससे मनमानी तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताते चले की गुरबक्श गंज थाने की अटौरा चौकी के अंतर्गत चक गोंदवा गांव में बुधवार को बीमा एजेंट करुणा शंकर साहू को लूट एवं जान से मारने की नीयत से रैली कल्याणपुर निवासी राहुल, चतुरी, रोहित सोहित, आदि ने सरिया,, लाठी, से जानलेवा हमला करके पीड़ित करुणा शंकर साहू को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर मौके वारदात से भाग गए, जिसमें पीड़ित के दोनों पैर एवं एक हाथ का फ्रैक्चर बुरी तरह से हो गया,साथ ही पीड़ित की जेब से बीमा की किश्तों के कलेक्शन का लगभग 75 हजार रुपए एवं सोने की चेन भी लूट ले गए, संबंधित थाने की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पर्चे के आधार पर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर लिया, जबकि पीड़ित का मेडिकल एवं उसकी रिपोर्ट शनिवार को जिला अस्पताल से मिली है। ऐसे में पुलिस की कार्यवाही पूरी तरह से संदिग्ध दिख रही। प्राथमिक रिपोर्ट में रुपया 75 हजार एवं सोने की चेन की लूट को बिल्कुल गायब कर दिया गया। साहू चौपाल के जिला अध्यक्ष के.के. साहू ने कहा अगर पीड़ित के साथ न्याय ना हुआ तो समाज का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाना अध्यक्ष एवं जांच अधिकारी की शिकायत करेगा।