सन्दीप मिश्रा
रायबरेली । अमेठी में हुए हत्याकांड के बीच सियासत ज़ोरों पर है! कांग्रेस सपा समेत विपक्षी दल दलितों के साथ हो रहे अन्याय की दुहाई दे रहे हैं। तो मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की।इस दौरान विधायक ऊंचाहार मनोज पांडे भी मौजूद रहे। बताते चले की प्रेम प्रसंग या प्यार मोहब्बत में एक सिरफिरे युवक चंदन वर्मा ने शिक्षक दंपती और उसके दोनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी । जिसमें पुलिस ने हत्या आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। परंतु चंदन वर्मा के पुलिस अभिरक्षा से भागने और पुलिस पर हमला करने के प्रयास में मुठभेड़ हो गई और चंदन वर्मा भी पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।