सन्दीप मिश्रा
रायबरेली जिला अभी शिक्षक दंपति और उनके बच्चों की हत्या से उभरा नहीं जाती एक और हत्या का मामला सामने आ गया। मामूली कहासुनी से नाराज बेखौफ दबंगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर की युवक की हत्या युवक की हत्या से जिले में मचा हड़कंप किया मामला जगतपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास का है जहां राहुल पुत्र कमलेश उम्र 22 वर्ष निवासी गांव कूंड़ किसी कार्य से लक्ष्मणपुर की तरफ गया था तभी रेलवे फाटक के पास संदीप निवासी कुमेंदान का पुरवा नाम के युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसको मरणासन्न में छोड़कर फरार हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनो घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई युवक की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की वहीं मृतक राहुल की मां ने संदीप समेत तीन अज्ञात को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके फरार हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है