Sunday , December 22 2024
Breaking News

ध्वस्त कानून,छात्रा को मोटर साइकिल से किया अगवा

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। जिले में अर्धवार्षिक परीक्षा देने जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को बाइक सवार युवकों ने अगवा किया है। छात्रा को उस वक्त अग़वा किया गया जब वह अपनी सहेली के साथ स्कूल पहुँचने ही वाली थी। पुलिस इस मामले में फूँक फूंककर कदम बढ़ा रही है। पुलिस का कहना है कि हमारा पहला प्रयास है कि छात्रा सुरक्षित रहे। मामला जगतपुर थाना इलाके के राजकीय बालिका इंटर कालेज गुरगुजपुर के पास का है। यहाँ अवस्थी का पुरवा की रहने वाली छात्रा आज अर्धवार्षिक परीक्षा के तहत इंग्लिश का पेपर देने अपनी सहेली के साथ जा रही थी। कालेज पहुँचने से पहले ही छात्रा को रास्ते में ही रोककर गांव के रहने वाले शिवा ने अपने एक साथी के साथ मिलकर बाइक पर बलपूर्वक बैठाया और फरार हो गए। सहेली के शोर मचाने पर लोग इकठ्ठा हुए लेकिन तब तक मुहं पर मास्क लगाए बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना पाकर सीओ डलमऊ और जगतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई है। छात्रा के पिता ने गांव की रहने वाले शिवा व एक अज्ञात को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है, फिलहाल पुलिस की पहली प्राथमिकता है कि छात्रा सकुशल बरामद हो जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page