मंगला तिवारी/मिर्जापुर. मिर्जापुर बस स्टैंड से यात्री गंतव्य तक जाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. लखनऊ समेत अन्य जनपदों को जाने के लिए यात्रियों को बसों के इंतजार में घंटों बैठना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी सोनभद्र रूट वाले यात्रियों को हो रही हैं. इस रूट पर वैसे तो मिर्जापुर डिपो की बीस बसों का संचालन होता है पर मौजूदा समय में आधी से कम संख्या में बस चल रही हैं. ऐेसे में लोगों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा है. मुसीबत की बात यह है कि सोनभद्र के लिए ट्रेन सेवा भी अच्छी नहीं है.
गौरतलब है कि इस महीने शादी ब्याह के सीजन के चलते काफी संख्या में आवाजाही हो रही है. ऐसे में मिर्जापुर रोडवेज से लोगों को परिवहन बसें नहीं मिल पा रही हैं. जिसकी वजह से बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बस के इंतजार में यात्री घंटों इधर-उधर भटक रहे हैं. वहीं काफी संख्या में यात्री रोडवेज परिसर में जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
मिर्जापुर रोडवेज में अव्यवस्थाओं का जंजाल
मिर्जापुर से रेनुकोट जा रही यात्री सुमन ने बताया कि वह तीन बजे से ही यहां भटक रही हैं, अभी 6 बजने को हैं लेकिन बस नहीं आई है. कोई भी अधिकारी सही से जानकारी भी नहीं दे रहा है. सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि यहां बैठने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इस वजह से बहुत आवाजाही में बहुत समस्या हो रही है. वहीं चांदनी सोनी भी कई घंटों से बस के इंतजार में भटक रही थीं. चांदनी ने बताया कि बस के आने की सही जानकारी कोई नहीं दे रहा है. प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग समय बता रहा है, बहुत समस्या हो रही है. यहां किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है.
यहां व्यवस्थाओं की कमी है: एआरएम
रोडवेज के एआरएम हरि शंकर पांडेय का कहना है कि चुनाव ड्यूटी में बस लगाई गई हैं. मिर्जापुर रोडवेज में कुल मिलाकर 63 बसें चलती थी. जिनमें से अभी सिर्फ 27 बसें ही चल रही हैं. डिपो एकदम साफ है सारी गाडियां सड़क पर हैं. इस वजह से यात्रियों को समस्या हो रही है. यात्रियों की शिकायत पर एआरएम हरि शंकर पांडेय ने कहा कि यह मंडल स्तर का स्टेशन है, तुलनात्मक रूप से यहां व्यवस्थाओं की कमी है. लेकिन बहुत जल्दी ही यह स्टेशन आधुनिक व्यस्थाओं से युक्त होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mirzapur news, Up news in hindi
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 16:43 IST