Sunday , December 22 2024
Breaking News

VIDEO: स्कूली छात्रा का पीछा कर रहा था UP पुलिस का सिपाही, DGP ने लिया संज्ञान, सस्पेंड और गिरफ्तार

लखनऊ. यूपी पुलिस अपने एक सिपाही की करतूत की वजह से सवालों के घेरे में है. दरअसल बुधवार को यूपी पुलिस का एक जवान स्कूली छात्रा का पीछा करता दिखा. सिपाही खुद स्कूटर पर सवार था जो कि साइकिल से जा रही छात्रा का पीछा कर रहा था. लोगों ने सिपाही पर छात्राओं का पीछा करने, उनसे छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. आरोपी सिपाही बिना नंबर की स्कूटर से ही छात्रा का पीछा कर रहा था. आरोपी सिपाही का नाम शहादत अली बताया जा रहा है.

एक महिला ने सिपाही की करतूत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो कैंट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी वीडियो के वायरल होते ही पुलिस के आला अधिकारियों को भी मिली. इस पर पुलिस विभाग की तरफ से एक्शन भी लिया गया है.

” isDesktop=”true” id=”6080271″ >

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पहले तो लखनऊ में स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में लखनऊ पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध थाना कैंट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. विभागीय कार्यवाही हेतु प्रक्रिया प्रचलित है. इस ट्वीट के बाद देर शाम आरोपी के खिलाफ कार्रवाई भी हुई.

UP पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सिपाही शहादत खान को छेड़छाड़ और पॉस्को एक्ट में FIR करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है साथ ही सस्पेंड भी कर दिया गया है. सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी और प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने मामले में संज्ञान लिया. आरोपी सिपाही लखनऊ में डायल 112 की गाड़ी पर तैनात था. ये सिपाही अक्सर स्कूली छात्राओं का पीछा करता था. बुधवार को इस सिपाही का वीडियो एक महिला ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें वो स्कूली छात्रा का पीछा और उससे बात करता हुआ जा रहा था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lucknow news, Most viral video, UP news, Viral video

FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 16:33 IST

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page