शाश्वत सिंह/ झांसी. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 4 मई को होना है. झांसी में एक नगर निगम, पांच नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए मतदान होगा. 3 मई को भोजला मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. झांसी जिले में कुल 632 पोलिंग स्थल बनाए गए हैं. झांसी नगर निगम में 111 पोलिंग केन्द्र और अन्य निकायों में कुल 101 पोलिंग केंद्र बनाए गए हैं. झांसी के मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में मतदाताओं से वोट करने के लिए एक अनोखे अंदाज में अपील की.
अहमद ने एक कविता के माध्यम से भी मतदाताओं को वोट करने के लिए पोलिंग बूथों तक बुलाया. उन्होंने एक विद्यार्थी द्वारा लिखी कविता पढ़ी. कविता के बोल हैं…
लोकतंत्र मजबूत बनाकर, भारत का उत्थान करें,
आलस की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें,
गलत हो जो, उनसे हमें न डरना है,
शिक्षित, जो सुख-दुःख में शामिल, ऐसे प्रतिनिधि चुनना है,
गाँव-गाँव अरु शहर-शहर में, घर-घर जन अभियान करें,
आलस की तोड़ दीवारें, आओ हम मतदान करें.
अहमद ने कहा कि 4 मई को मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हो जायेगा. मतदाता अपने वार्ड के संबंधित पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए मास्क अवश्य लगाकर रखें. मतदाताओं को पूर्व में ही बता दिया गया है कि उन्हें कौन से पहचान पत्र लेकर पोलिंग बूथ जाना है. मतदाता अपने साथ वोटिंग स्लिप जरूर लेकर जाए और लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jhansi news, UP Nagar Nikay Chunav
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 16:17 IST