रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
रायबरेली – उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रायबरेली पहुंचकर इंडिया गठबंधन के सपा मुखिया अखिलेश यादव और रायबरेली लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी पर जम कर निशान साधा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज रायबरेली के रिफार्म क्लब में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने जहां रायबरेली की संस्कृति सभ्यता को लोगों के सामने रखा । वही रायबरेली से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी और अखिलेश यादव के गठबंधन को भी अपने निशाने पर लिया । उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यह गठबंधन हुआ था और किसी काम का नहीं निकला। आज वही गठबंधन लोगों के सामने है। लेकिन इस लोकसभा चुनाव में इनकी बुरी हार होने वाली है। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री ने गरीबों के कल्याण की जो भी योजनाएं चलाई है वह दुनिया के सामने है । 25 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। लेकिन इन दोनों को हर वक्त हाय सत्ता हाय सत्ता का भय लगा रहता है । उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विदेश में पढ़ कर आए हैं । उन्हें भारतीय संस्कृति सभ्यता के बारे में ना तो जानकारी है ना ही कुछ लेना देना है और यही कुछ हाल कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी का है । जो विदेशों में पढ़ाई करके यहां पर केवल सत्ता के लिए बेहाल हो रहे हैं। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की जनता से अपील अपील की ।