प्रीती तिवारी
रायबरेली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में चुनावी जनसभा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई,मणिपुर मामला,महिला सुरक्षा, और बेरोजगारी के मुद्दों पर घेरा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की पांच न्याय व 25 गारंटी को जनता के बीच में रखा। उन्होंने जनता से अपील किया कि रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाए, जिससे बेरोजगारी व महंगाई से निजात मिले।