प्रीती तिवारी
रायबरेली। मथुरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मुकेश धनगर इस समय राहुल गांधी की संसदीय सीट पर अपने समाज में जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अपने समाज के बीच में लगातार प्रचार-प्रसार करने का नतीजा यह है कि कि पाल और धनगर समाज पूरी तरह से अब राहुल गांधी की तरफ हो गया है। पाल और धनगर समाज इस बार जमकर राहुल गांधी को वोट करने जा रहा है। मुकेश धनगर के समाज के बीच में जाने से अब गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। गांवों में अब बयार चल रही पड़ी है कि इस बार राहुल गांधी को सांसद बनाना है।
मुकेश धनगर गांवों में जाकर बता रहे हैं कि कांग्रेस मुझ छोटे कार्यकर्ता को उठाकर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया। मैं आप लोगों का ही लाल हूं और वहां पर बहुत प्रत्याशी थे, लेकिन कांग्रेस ने आपके लाल पर ही भरोसा जताया। यह चुनाव हम लोगों का धर्म से ऊपर उठकर अपने हक पर पहुंच गया है। हमें अपना हक पाने के लिए संविधान को बनाए