प्रीती तिवारी
रायबरेली। साथियों के साथ नहर में नहाने आया उतरा 20 साल एक युवक अचानक नहर में डूब गया। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह बच न सका । मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी वह मौके पर पहुंची गोताखोर को बुलाया गया। अंदेशा जताया जा रहा है नहर की लहरों में फंसकर उसकी मौत हो गई है। खबर लिखे जाने तक युवक का शव नहीं मिल पाया था । मामला बछरावां थाना क्षेत्र के शारदा नहर का है। यहां पर जनपद उन्नाव के मोरवा के गाँव बनियन वाला कटरा निवासी अहमद हसन उर्फ छोटू पीकअप में सीएनजी भरवाने एक दर्जन साथियों के साथ बछरावां आया था। इस दौरान वे सभी बछरावां क्षेत्र की शारदा नहर के पास नहाने के लिए रुक गए। नहाने के दौरान युवक पानी मे नियंत्रण नहीं रख पाया वह उसमे डूब गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश लेकिन वह पानी की लहर के बहता चला गया । पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोर युवक की शव की तलाश कर रहे हैं। मौके पर परिजन पहुंच गए थे। जवान बेटे की इस कदर मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है।