प्रीती तिवारी
रायबरेली। अवैध निर्माण परआखिरकार बाबा का चला बुलडोजर गौरतलब हो कि बक्शी खेड़ा मजरे बहादुर नगर में चारागाह की भुमि गाटा संख्या 1287पर गांव के ही हनुमान पुत्र शंभू द्वारा लगभग 500 वर्ग फीट पर अवैध निर्माण था जिसकी शिकायत एसडीएम महाराजगंज को प्राप्त हुयी थी मंगलवार को राजस्व विभाग व पुलिस की टीम गठित कर नायाब तहसीलदार की अगुवाई में चारागाह पर बनी अवैध पक्की दीवाल को ढहा दिया गया इस मौके पर हल्का लेखपाल अवनीश प्रताप सिंह तहसील की राजस्व व पुलिस टीम मौजूद रही