प्रीती तिवारी
रायबरेली । जनपद में वनडे मेकअप क्लास और सेमिनार में जनपद में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट विभा मिश्रा ने मेकअप और उससे महिलाओं को मिलने वाले फायदे के बारे में बताया । उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाओं के लिए सुरक्षित और साफ सुथरा व्यवसाय ब्यूटी पार्लर का है । लेकिन पुरुष प्रधान देश में इसे गलत निगाह से देखा जाता है। परंतु आज इसको सीख कर महिलाएं अच्छा खासा पैसा कमा रही है साथ में नेम फ्रेम की भी कोई कमी नहीं रहती है। उन्होंने अपने भी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि इस जीवन में उन्हें भी इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ा है और शायद उसी का नतीजा है कि बॉलीवुड में रजनीकांत और उनकी पत्नी के साथ-साथ लगभग दो दर्जन से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्रीज के लोगों का मेकअप कर चुकी है और दो अन्य फिल्मों में उनका मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर रखा गया है । जो जल्द रिलीज होकर आने वाली है । कार्यक्रम आयोजक शबनम अंसारी में बताया कि सोशल नेटवर्किंग के सहारे विभा मिश्रा से संपर्क हुआ था और उन्हें जब रायबरेली आने का न्योता दिया तो उन्होंने तत्काल उसे स्वीकार किया और जनपद में पहली बार आई है । जिसका हम सब दिल से शुक्रगुजार हैं । इस कार्यक्रम में महिलाओं को मेकअप करके किस तरह सुंदर बनाया जा सकता है और उससे कैसे रोजगार किया जा सकता है इस बारे में बताया गया। इस मौके पर नारी शक्ति वेलफेयर अध्यक्ष रेनू सिंह सिंह, कल्पना सिंह अर्चना सोनी सोनकर वंदना कश्यप रुचि , शिवांगी सोनी,दीपाली वर्मा, लक्ष्मी सोनी, और लखनऊ से क्लासिकल डांसर अंशिका ने अपना नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।