Saturday , October 5 2024
Breaking News

गलत बयानबाजी कर रहे है नगर पालिका अध्यक्ष, सीवर सफाई पर कर्मचारी नेताओं ने लिया ईओ का पक्ष

प्रीती तिवारी

रायबरेली। नगर पालिका क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर अब लगता है कि नगर पालिका प्रशासन और नगर पालिका अध्यक्ष आमने-सामने आ चुके हैं । जैसा की इन दिनों नगर पालिका परिषद में देखने को मिल रहा है । बरसात के मौसम में हर तरफ जल भराव और सीवर की समस्या बनी हुई है। लेकिन एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अपनी मनमानी कर रहे हैं। जिसके कारण नगर पालिका के सीवर जाम पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक शासनादेश है कि उपकरण पहनकर सफाई कर्मचारी सीवर में उतरकर सफाई कर सकते हैं । लेकिन नगर पालिका ईओ ने अपने कर्मचारियों को साफ मना कर रखा है कि किसी भी हाल में कोई भी कर्मी सीवर सफाई के लिए उसमे न उतरे। अध्यक्ष का कहना है कि यही कारण है कि पूरे शहर में सीवर जाम की समस्या बनी है। वही अध्यक्ष के इस वीडियो के सामने आने पर उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ ने कड़ा विरोध जताया है। संघ नेता हरिशंकर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसी की कर्मी को सीवर के भीतर उतर ना उतारा जाए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि नगर पालिका अध्यक्ष शासनादेश का इतनी सख्ती से पालन करते हैं तो फिर क्यों नहीं बैकलाग कर्मचारियों को उनके मूल पद पर काम नही करवाया जा रहा हैं। संघ महामंत्री विनय सुदर्शन ने कहा कि नगर पालिका जो अपने कर्मचारियों की जान माल की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं और सभी सीवर सफाई कर्मी को सख्ती से मना कर रखा है कि कोई भी कर्मचारी सीवर में उतरकर अपनी जान जोखिम में नहीं डालेगा। उन्होंने कहा कि ईओ द्वारा अपने कर्मियों की जान माल की सुरक्षा के लिए उठाया गया यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा की यदि सभी बैकलाग कर्मचारी जो नगर पालिका में बैठकर मनमाने ढंग पर से काम कर रहे हैं । यदि उन्हें भी उनके मूल पद पर उतार दिया जाए तो जल भराव और सीवर जाम की समस्या बहुत हद तक दूर हो सकती है। लेकिन वर्षों से इन कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद अपनी गोद में बैठे हुए हैं । अब देखना यह है कि नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का यह विवाद कहाँ तक जाता है।लेकिन गंदगी से पूरा शहर त्रस्त नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page