प्रीती तिवारी
रायबरेली। संस्थान में छात्रा साक्षी सिंह ने मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट में आकर अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व अभिभावक को दिया छात्रा के पिता जगराम सिंह यूपी पुलिस में दारोगा पद पर हैं छात्रा ने माता का विशेष सहयोग बताया ।
छात्रा आगे कंप्यूटर साइंस में बीटेक (B.tach) करना चाहती है ।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष फिर से मास्टरमाइंड इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट दिया गया इंटरमीडिएट में साक्षी सिंह ने 94% अंक प्राप्त करके संस्थान में शीर्ष पर रही वहीं पर छात्र आशीष चौधरी हाई स्कूल में 96.4% अंकों को अर्जित कर संस्थान को गौरवान्वित किया इसके अतिरिक्त छात्र आशुतोष सिंह चौहान 93.2% आयुषी 91% अंशुमान 91% आदि विद्यार्थियों ने संस्थान में आकर खुशियां साझा किया । संस्थान में 40 विद्यार्थियों से अधिक विद्यार्थियों ने ससम्मान अंकों को प्राप्त किया
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक राहुल सिंह ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर वह माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
संस्थान में इस अवसर पर आकाश पांडे, राहुल साहू , अमित विश्वकर्मा, कोमल वर्मा, शालिनी सिंह, आशीष यादव, शिव प्रसाद, एवं विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।