महराजगंज। जिले के बस स्टेशन के नवीनीकरण और उसके सुधार को लेकर सरकार प्रयास कर रही है । लेकिन इस प्रयास में उन तमाम व्यापारियों के व्यापार छीने जा रहे हैं । जो सालों से बस स्टेशन पर अपना कारोबार कर रहे थे । यही नहीं विभाग ने भी बस स्टेशन के भीतर अपने व्यवसाय को लगाने के लिए आवेदको से परिवहन विभाग ने अच्छी खासी सिक्योरिटी मनी जमा कराई थी और उन्हें बस स्टेशन पर अपना व्यवसाय करने की जगह दी थी । अब जब जगह छीनी जा रही है तो वहां के कारोबारी ने अपनी सिक्योरिटी मनी वापस करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक से गुहार लगाई है। इनका कहना है कि जब रोडवेज अपनी जमीन वापस ले रहा है और ठेका भी समाप्त हो गया है तो उनका जो प्रतिभूति जमा किया गया है उसे वापस कर दिया जाए। जिससे कि वह अन्य जगहों पर अपना रोजगार चालू कर सके। परंतु लगातार पत्र लिखने के बाद भी रोडवेज के आला अधिकारियों को शायद इस धन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। या तो फिर इस धन का भी बंदरबांट हो गया है क्योंकि लगातार पत्र पर पत्र लिखने के बाद भी अभी तक पीड़ित को उसके जमा राशि नहीं मिल पाई है। क्षेत्रिय प्रबंधक
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग, गोरखपुर में कम्प्युटर स्टॉल की प्रतिभूमि धनराशि रुपया वापस करने के संबंध में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमे पीड़ित प्रमोद यादव ने बताया है की उसने महाराजगंज डिपो परिषद के
अंदर फोटोकोपी की स्टॉल संचालित करने हेतु दिनांक 11.06.2018 से 11.06.2021 तक के
अवधि का ठिका लिया गया था। पीड़ित प्रमोद की फरियाद है की उपरोक्त स्टॉल का ठेका की अवधि समाप्त हो गया है। जिसमे प्रमोद यादव प्रतिभूमि की धनराशि वापस करने हेतु पत्र प्रेषित किया है। लेकिन अभी तक भुगतान नही हुआ। पीड़ित ने अनुरोध किया है कि उपरोक्त धन को जमा हेतु वापस करने की कृपा करे।