प्रीती तिवारी
रायबरेली में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भूपेश भगेल के उस वायरल वीडियो का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि रायबरेली से आप लोग राहुल के तौर पर प्रधानमंत्री चुन रहे हैं। राजेंद्र शुक्ला ने कहा है कि कांग्रेस मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कुल 50 सीटें आ रही हैं और सरकार बनाने के लिए कितनी सीटें चाहिए शायद उनको जानकारी नहीं। इस दौरान राजेंद्र शुक्ला ने गरीबों को राशन दोगुना देने वाले खड़गे के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा है कि चुनाव के समय यह कुछ भी बोल सकते हैं। इस देश में गारंटी केवल मोदी की चलती है।