प्रीती तिवारी
जिले में बलात्कार और उसके बाद मारपीट जैसे मामले भी अब सामने आ रहे हैं। बताते चलें कि शिकायत तब दर्ज करवाई गई थी जब आरोपियों ने धमकी दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की । नतीजा यह निकला कि दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। यही नहीं महिला के ऊपर वेश्यावृत्ति करने का भी आरोप लगाकर उसके पति के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जबकि बताया जाता है कि आरोपी और उसके सहयोगियों के ऊपर कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं । लेकिन इन सब के बाद भी अगर दबंग इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं तो इससे तो यही लगता है कि जिले में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर एक मुस्लिम परिवार पर यह टूटा है और आश्चर्य की बात यह है कि 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित महिला का किसी भी प्रकार का चिकित्सीय परीक्षण नहीं कराया गया। इसी से समझ में आता है कि गंभीर अपराधों में पुलिस किस तरह के अपने कृत्यों को छुपाने और मामले को ठंडा करने में लग जाती है। पुलिस सूत्रों की माने तो एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।