प्रीती तिवारी
रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जिसने इंसानियत,मानवता, सभ्यता, रिश्ते, संबंध ,प्रेम इन सबको कलंकित कर दिया। ऐसा भी नशे का कैसा जुनून जिसने कर डाला अब तक का सबसे बड़ा जघन्य पाप । जी हां जिले एक पति ने पहले अपने पांच दोस्तों के साथ शराब पार्टी की उसके बाद उन्ही दोस्तो को शबाब के तौर पर अपनी पत्नी को सौप दिया। खुद की पत्नी के साथ गैंगरेप करवाने के बाद बाद में पत्नी की हत्या भी कर दी गई। ग्रामीणों ने जो पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन इन सबके बाद भी नए कानून की रक्षा करने वाली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को छिपाने के लिए रात में पेट्रोल डालकर शव को गांव के किनारे जलवा दिया । बताते चले की रायबरेली में बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चुरुवा गांव में शनिवार देर शाम ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ। दरअसल गांव के रहने वाले जीतू सिंह का 2 वर्ष पूर्व उत्तराखंड की रहने वाली चांदनी के साथ प्रेम विवाह हुआ था । जीतू शराब पीने का शौकीन है आरोप है कि जीतू सिंह अपने पांच साथियों को घर बुलाया। सूत्र बताते है की इन दोस्तो ने पहले शराब पी उसके बाद जीतू की मौजूदगी में उसके साथियों ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया। बताते है की मामले को छुपाने के लिए पत्नी की हत्या भी कर दी गई । ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । लेकिन बवाल वहां शुरू हुआ जब शनिवार देर शाम शव गांव पहुंचा तो। ग्रामीणों को आशंका हुई की आरोपियों ने पुलिस से सांठ गांठ कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में घटना को छुपाने के लिए फेर बदल करा दिया तो फिर क्या था मृतक महिला चांदनी के शव को ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और पुलिस के बीच कई घंटे तक नोक झोंक के साथ हंगामा होता रहा। सूचना पर थाना प्रभारी बछरावां विजेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे ही मौत का कारण पूछ बैठे और पुलिस की तरफ से भी कहा गया कि सर में चोट लगने की वजह से मौत हुई है। यह सुनकर ग्रामीण भड़क गए, ग्रामीणों का आरोप है कि जीतू सिंह ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर गैंग रेप किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद जिले की पुलिस को क्या कहा जाए। जहां दबंगों द्वारा मामूली बात पर पूरे परिवार को ज़िंदा जलाने वालों पर शांत हो जाती है और मामूली बातो पर मार पीट में हाथ पैर टूटना आम बात हो गई है।