प्रीती तिवारी
रायबरेली। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर आज राही ब्लॉक के सैदनपुर ग्राम सभा में सुमित सिंह व उनके परिवार की तरफ से हनुमान जी का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण भी किया। साथ ही हमीर मऊ गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन करके बालाजी को प्रसाद व चोला भी अर्पण किया । भंडारे को सफलतापूर्वक संचालित करने में बाबू छतरपाल सिंह, हिमांशु सिंह, अंशु सिंह, कुलदीप शर्मा, सतीश मौर्य, अमर सिंह, अजंलि सिंह, अतुल त्रिवेदी, अतुल सिंह, नीरज यादव का अमूल्य योगदान रहा।