उत्तर प्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल बनाया था। जिसमें शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज करा कर अपनी शिकायत पर कार्रवाई कही से करवा सकता है। उसी में जान भी सकता है की अब तक क्या कार्यवाही हुई। इस सुविधा में अधिकारियों को भी आदेश था कि इन शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। लेकिन अब मुख्यमंत्री पोर्टल लोगों के लिए मजाक बन गया है। इस पर शिकायत
करना अब लोगों के लिए महंगा पड़ने लगा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने के बाद निस्तारण के नाम पर अधिकारी या तो शिकायतकर्ता को धमकी देते हैं या फिर मनमाने ढंग से अपनी रिपोर्ट लगाकर मामले को निस्तारण कर देते हैं। आश्चर्य जनक बात यह है कि इसके लिए बाकायदा एक नंबर से फोन भी आता है और शिकायतकर्ता से यह तस्दीक की जाती है कि आपकी शिकायत का समुचित निस्तारण हुआ है या नहीं और तो और मुख्यमंत्री पोर्टल की फीडबैक पर भी यदि या लिखा जाए की शिकायत का सही ढंग से निस्तारण नहीं हुआ तब भी उसे पर कोई सुनवाई नहीं होती है। इस तरह के एक दो नहीं बल्कि हजारों मामले देखे गए हैं । एक ऐसा ही मामला महाराजगंज जनपद में देखने को मिला है जहां पर फर्जी पासपोर्ट और नौकरी के नाम पर एक व्यक्ति कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है और लाखों रुपए का उनको चूना लगाने के साथ-साथ देश का नाम भी बदनाम कर रहा है। लेकिन इस मामले की जब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तो जांच करने की जगह जांच अधिकारी खुद शिकायतकर्ता को फर्जी रिपोर्ट दर्ज करने के नाम पर और फर्जी शिकायत दर्ज करने की धमकी देते हुए एफआईआर दर्ज करवाने की बात कहने लगे और शिकायत को भी निर्धारित लिख दिया । बताते चले की न्याय के
लिए शिकायत करने पर उल्टे पीड़ित को दंड दिया जाना
आम बात हो गई है। इससे त्रस्त लोग अब शिकायत
करने में भी संकोच करने लगे हैं। शिकायतों का जल्द
निस्तारण करने की तेजी में बिना जांच के ही रिपोर्ट
लगा दी जा रही है। जिला महाराजगंज का युवक
प्रमोद ने जनसुनवाई को लिखे पत्र में कहा है कि
लखनऊ का दुर्गा विजय नायक दुबई से भारत में चला
रहा है ठगी का गोरखधंधा दुर्गा विजय नायक दुबई से
जूम ऐप्स के जरिए भारत में अपने साथ काम करने वाले
लोगों से संपर्क करता है। लोगों को पोंजी स्कीम में
निवेश करने का झांसा देता है। पोंजी स्कीम में निवेश
के नाम पर ठगी का गोरखधंधा दुबई से चलाया जा
रहा है। लखनऊ के दुर्गा विजय नायक निवासी दिव्य
नगर 55 – 348, सेक्टर – F, L. D. A. कालोनी
कानपुर रोड थाना सरोजनी नगर लखनऊ, रहने वाला
दुर्गा विजय नायक दुबई में रहकर भारत में यह
गोरखधंधा चला रहा है। दुर्गा विजय नायक भारत में
इग्नाइटर और सोलमैक्स कंपनियों की आड़ में पूरा कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर पूछा तक नहीं और उल्टे ही फ़ोन
धमकी मिलने लगी की तम्हारे नाम से रिपोर्ट दर्ज करा देंगे ।