प्रीती तिवारी
सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का जन्मदिन वृद्धाश्रम में वृद्ध जनो के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महासभा की पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को जन्मदिन की ढेरो बधाई दी। मातृ शक्ति के जिला अध्यक्ष राजकुमारी सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर वृद्ध जनों के बीच जाकर उन्हें अपार आनंद मिल रहा है । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कहीं भी वृद्धाश्रम होने ही नहीं चाहिए । यह हमारे लिए सबसे शर्म की बात है । वही जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह विशेन ने भी कहा कि वृद्धाश्रम प्रदेश में नहीं होने चाहिए । इसके साथ उन्होंने 5 जून को जन्मे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को जन्मदिन की बधाई दी। नगर अध्यक्ष शिवम कक्कड़ ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए पर्यावरण पर भी जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा की याद पर्यावरण दिवस है इस पर भी लोगों को ध्यान देना चाहिए । मातृ शक्ति की महामंत्री मनीषा शर्मा ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाओं का सम्मान बचाने के लिए उन्होंने अपना अथक प्रयास किया है जिसके हम सभी आभारी रहेंगे। वहीं वृद्धा आश्रम के प्रबंधक धनंजय प्रताप सिंह ने भी मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए वृद्ध जनों को फल वितरित किया।