प्रीती तिवारी
पिछले एक सप्ताह में हुई तीन चोरियों से थर्राया क्षेत्र
महराजगंज कस्बे के गांधीनगर मे मिठाई व्यापारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना ।पिछले एक सप्ताह में तीन चोरियों से दहल गया क्षेत्र। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में इस समय चोरियों की बाढ़ आई हुई है और लगातार चोर चोरी करते चले जा रहे हैं ।कोतवाली पुलिस गश्त के नाम पर पस्त नजर आ रही है ।मामला महराजगंज कस्बे का है गांधीनगर के रहने वाले संतोष हलवाई के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी का अंजाम दिया है। संतोष हलवाई ने बताया कि छत के रास्ते चोरों ने घर में प्रवेश किया और दरवाजे की कुंडी हटाकर चार कमरों को निशाना बनाया जिसमें रखे हुए लाखों रुपए के जेवर पार कर दिए। संतोष हलवाई ने बताया कि लगभग 7 से 8 लाख रुपए के जेवर एवं₹40000 नगद कैश अज्ञात चोर उठा ले गए कल मैं लड्डू बेच कर ₹12000 लाया था उसे भी चोरों ने पार कर दिया ।एवं जितने बक्से थे सब बक्से के ताले तोड़ डाले गए दो बक्से तो घर के बाहर मिले संतोष हलवाई ने बताया कि जब हम लोग सुबह 4:00 बजे जागे तो देखा दरवाजो के ताले टूटे हुए थे और बक्से इधर-उधर पड़े हुए थे 112 पर सूचना दी गई उसके बाद महराजगंज कोतवाल और अन्य पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए जल्द से जल्द खुलासा करने की बात कही।