01
सर्वेश श्रीवास्तव / अयोध्या. इन दिनों अयोध्या की लोकेशनें फिल्म निर्माताओं को भाने लगी हैं. कई फिल्मकार यहां विजिट कर चुके तो कई अपनी फिल्म की शूटिंग भी धर्म नगरी में कर रहे हैं. बदलती अयोध्या का स्वरूप देखकर साधु संत, आम जनमानस के साथ फिल्म कलाकार भी उत्साहित हैं. वैसे तो कई फिल्मों की शूटिंग अयोध्या में हो चुकी है जैसे चतुर नाथ, गंगा जमुनी तहजीब, मैडम ऑफ मिनिस्ट्री, आश्रम. ‘आदि पुरुष’ का टीजर भी धर्म नगरी अयोध्या में लांच हुआ, तो वहीं मशहूर फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने भी अयोध्या में ‘आश्रम’ की शूटिंग की, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. (PHOTO : सरयू घाट)