Monday , December 23 2024
Breaking News

पशुओं की दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

प्रीती तिवारी

रायबरेली में इस समय गौशालाओं की हकीकत बाद से बदतर हो गई हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर गौशाला की दुर्दशा को लेकर डीएम से शिकायत की है और मामले में जांच कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दे कि रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले सतांव ब्लॉक के ग्राम बरउआ की गौशाला में गोवंशों के साथ हो रही दुर्दशा को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की मांग की है और दुर्दशा किए जाने का कई वीडियो भी साक्षी के रूप में दिया गया है।इस ग्राम की गोशाला में बीते दिनों गोवशो की भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर मरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जबकि कई गोवंश मरणासन्न अवस्था में है। बताया जा रहा है कि पिछले कई दिन से यहां गायों की मौत हो रही है। उनके शव गोशाला के पीछे घसीटकर डाल दिए गए हैं।ग्राम पंचायत बरऊवा गोशाला में शुरुआत से ही लापरवाही बरती जा रही है। दो माह पहले खंड विकास अधिकारी संजय कुमार कनौजिया ने स्वयं यहां का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान मृत गायें व अव्यवस्था मिली थी। लेकिन जांच करके केवल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। बीडीओ के निरीक्षण के भूसे और चारे की व्यवस्था भी नहीं थी। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।जहां पर यह गोशाला बनी है। वहां कई बीघा ग्राम पंचायत की जगह है। सरकारी जमीनों पर कई लोगों ने उस पर कब्जा भी कर लिया है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले कई दिन से गायों की मौत हो रही है। इसी सरकारी जगह में उनके शवों को फेंक दिया जाता है।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है और मामले में जांच कार्यवाही किए जाने की भी मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page