प्रीती तिवारी
रायबरेली। बाइक से ऊंचाहार कस्बा किसी काम से जा रहे दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। यह हादसा तेज रफ्तार इनोवा कर की टक्कर से हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
क्षेत्र के चंड़रई गांव निवासी अक्षय कुमार अपने बड़े भाई सूरज के साथ बाइक से बुधवार की देर शाम ऊंचाहार कस्बा की ओर जा रहे थे। तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर सवैया हसन गांव स्थित नहर पुलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों घायलों की मौत हो चुकी थी। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।