प्रीती तिवारी
रायबरेली।
छतोह ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुढ़ा में अवैध खनन को लेकर हुए गोलीकांड ने एक और मुकदमे को जन्म दे दिया है। मंगलवार को हुए गोलीकांड और मारपीट के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीमती वंदना सिंह के नेतृत्व में सक्रिय नसीराबाद पुलिस ने दूसरे दिन ही मुख्य आरोपित पंकज सिंह पुत्र जन्मेजय सिंह निवासी कुढ़ा को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर अवैध खनन में शामिल एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर भी कब्जे में ले लिया।
क्षेत्रीय लेखपाल की मिली भगत से हो रहे अवैध खनन और मिट्टी बेचने के कारोबार को फिलहाल तो विराम लग गया है। लेखपाल की संलिप्तता इसी बात से सिद्ध होती है कि सरकारी भूमि पर कई दिनों से चल रहे अवैध खनन की सूचना थाने तक देने में उसे दो दिन लग गए।
क्षेत्रीय लेखपाल दीपक गर्ग द्वारा बुद्धवार की शाम अवैध खनन करने के संबंध में पंकज सिंह पुत्र जनमेजय सिंह के विरुद्ध तहरीर देने पर नसीराबाद पुलिस ने अवैध खनन की धारा 4/21 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच पुलिस चौकी परैया नमकसार के प्रभारी आशीष मलिक को सौंपी गई है।