प्रीती तिवारी
रायबरेली। समाज से प्रताड़ित महिलाओ को अब न्याय दिलाने के लिए नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन में अपनी कमर कस ली है। इसके लिए उसने अपनी टीम का विस्तार करते हुए रश्मि चौधरी को विधिक सलाहकार बनाया है। जिला कार्यालय में एक बैठक में कानून की पढ़ाई कर रही रश्मि चौधरी को उनका नियुक्ति पत्र देते हुए वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि समाज में तमाम महिलाएं ऐसी हैं जिन्हें कानूनी सलाह या मदद नहीं मिल पाती है जिसके लिए उनका संगठन अब उनकी आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि अमूमन देखा गया है कि महिलाओं को उचित न्याय नहीं मिल पाता है । क्योंकि उन्हें उचित कानूनी सलाह देने वाले लोग नहीं मिलते हैं। जिसके कारण समाज से प्रचलित महिलाओं को दर दर भटकना पड़ता है। या फिर न्याय के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। जिस पर संगठन ने विधिक प्रकोष्ठ का गठन किया है और पहला विधिक सलाहकार रश्मि को नियुक्त किया है । वहीं संगठन की पदाधिकारी नीतू प्रजापति ने कहा कि रश्मि चौधरी को विधिक सलाहकार बनाए जाने की उन्हें और संगठन को बेहद खुशी है उम्मीद है कि रश्मि चौधरी संगठन के प्रति निष्ठावान व ईमानदार रहेगी। वहीं रश्मि चौधरी ने इस मौके पर कहा की नारी शक्ति वेलफेयर फाउंडेशन की विधिक सलाहकार बनने से उन्हें अपार खुशी मिल रही है । जिससे महिलाओं को न्याय दिलाने में मजबूती से लड़ सकेगी। इस मौके पर चर्म रोग विशेषज्ञ डाक्टर शिवकांत त्रिपाठी,नीलम सिंह,ममता सिंह,नीलू सिंह,कुंवर संजय तिवारी,गणेश दत्त मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।